Posts

Showing posts from November, 2023

अडानी गोड्डा पॉवर प्लांट बना दोस्ती की मिसाल

Image
 देश के प्रतिष्ठित उद्योग समूह अडानी ग्रुप के पॉवर इंडस्ट्रीज के अडानी गोड्डा पॉवर प्लांट ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक मिसाल पेश की है जो तारीफ के योग्य है। अडानी गोड्डा प्लांट में बनने वाली बिजली एक एग्रीमेंट के तहत अब बांग्लादेश को सप्लाई की जाएगी। अडानी ग्रुप के झारखंड राज्य में बने इस थर्मल प्लांट से करीब 1000 मेगा वाट से अधिक बिजली हमारे पड़ोसी बांग्लादेश को दी जाएगी। 2023 में अडानी गोड्डा प्लांट में शुरू हुए बिजली उत्पादन से अब 2017 में बांग्लादेश के साथ हुए पॉवर परचेस करार के अंडर बिजली बांग्लादेश को दी जा रही है। अडानी गोड्डा प्लांट क्यों है विशेष? अडानी ग्रुप के वैसे तो आज देश भर में 9 थर्मल पॉवर जनरेशन प्लांट है। बांग्लादेश पॉवर डेवलपमेंट बोर्ड (बीपीडीबी) के साथ हुए पाॅवर परचेस एग्रीमेंट (पीपीए) के बाद इस बिजली की मांग को पूरा करने के उद्देश्य से झारखंड राज्य के गोड्डा जिले में में अडानी गोड्डा प्लांट को अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पॉवर प्लांट (युएससीटीपीपी) के नाम से एडवांस टेक्नालाॅजी के साथ डेवलप किया गया है जहाँ बिजली उत्पादन में अत्याधुनिक फ्लू गैस डी-सुल्फ्युराइज़र(एफजीडी